भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी शिखर धवन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका रोमांटिक अंदाज़ और उनकी नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सोफी को बॉलीवुड का पॉपुलर गाना “मेरा पिया घर आया” गाते हुए देखा जा सकता है, वो भी शिखर धवन के लिए। गाने के बोल के साथ उनका एक्सप्रेशन और स्टाइल इतना दिलचस्प था कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। धवन, जिन्हें फैंस ‘गब्बर’ के नाम से जानते हैं, अपनी गर्लफ्रेंड के इस अंदाज़ से इतने खुश हुए कि उन्होंने बिना किसी झिझक के उन्हें गले लगा लिया।
सोशल मीडिया पर छाई जोड़ी, फैंस बोले- ‘अब तो शादी पक्की समझो’
वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री साफ झलकती है और यह पहली बार नहीं है जब ये जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई हो। अक्सर दोनों मस्ती भरे रील्स और रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। सोफी शाइन, जो खुद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, हिंदी में गाने की कोशिश करते हुए भी काफ़ी आत्मविश्वास में दिखीं। फैंस इस नए कपल को लेकर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं – कोई कह रहा है “भैया, अब तो शादी पक्की समझो”, तो कोई लिख रहा है “गब्बर का दिल चुरा लिया सोफी ने”।
View this post on Instagram
तलाक के बाद नई शुरुआत? फैंस कर रहे हैं अगला क़दम तय
जहां एक ओर शिखर धवन का क्रिकेट करियर नए मोड़ ले रहा है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी नए रंग दिखा रही है। तलाक के बाद पहली बार धवन को किसी के साथ इस तरह खुलकर सामने आते देखा गया है। सोफी के साथ उनका ये वीडियो यह संकेत दे रहा है कि यह रिश्ता अब किसी छुपाने की ज़रूरत में नहीं है। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को हजारों बार शेयर किया और कमेंट बॉक्स में प्यार की बाढ़ ला दी। देखना अब यह है कि क्या यह रिश्ता सिर्फ इंस्टाग्राम तक सीमित रहेगा या शादी के बंधन में भी बदलेगा?
Read more-ताजमहल में ‘श्रीराम’ बैग पर बवाल! युवक का दावा- CISF ने रोका प्रवेश, वीडियो वायरल