Thursday, November 13, 2025

सेमीफाइनल में किंग कोहली ने जड़ा 50वां वनडे शतक, एक ही मैच में तोड़ डाले सचिन के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कोलकाता विराट कोहली ने 5 नवंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपने इंटरनेशनल वनडे करियर का 49 वां शतक लगाया था। इसके साथ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में शतको की बराबरी कर ली थी। इसके बाद आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। विराट कोहली ने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए।

कोहली ने जड़ा सेमीफाइनल में शतक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 113 गेंद में 117 रनों की शतकीय पारी खेली है। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से दो छक्के और 9 चौके निकले हैं। यह शतक विराट कोहली के इंटरनेशनल वनडे फॉर्मेट का 50 वां शतक है। इसके साथ विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह वनडे फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बनाए वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन

इसके साथ विराट कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 में अपने 711 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ वह किसी भी वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ये रिकॉर्ड सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर के नाम था। जिन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे अब विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से इस मामले में आगे हो गए हैं और वह आए दिन सचिन तेंदुलकर के एक नया रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं।

Read More-2019 के न्यूजीलैंड ने दिया था भारत को गहरा घाव, जिसे कभी नहीं भूल पाएंगे करोड़ भारतीय फैंस

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img