खालिस्तानियों ने मेलबर्न स्टेडियम के बाहर किया तिरंगे का अपमान, फिर भारतीय फैंस यूं दिया जवाब

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तान समर्थक तिरंगे का अपमान कर रहे होते हैं इसके बाद भारतीय फैंस और खालिस्तान समर्थक के बीच खूब नारेबाजी देखने को मिली है।

326
mcg

Ind vs Aus: भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जब भी भारतीय टीम का मैच घरेलू सरजमीं के अलावा अन्य किसी देश में लगता है तो टीम इंडिया के फैंस अपने खिलाड़ियों का सपोर्ट करने हर मैदान पर पहुंचते हैं। ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम के फैंस टीम इंडिया का सपोर्ट कर रहे हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तान समर्थक तिरंगे का अपमान कर रहे होते हैं इसके बाद भारतीय फैंस और खालिस्तान समर्थक के बीच खूब नारेबाजी देखने को मिली है।

खालिस्तानियों ने किया तिरंगे का अपमान

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां पर कुछ खालिस्तान समर्थकों को भारतीय तिरंगे का अपमान करते हुए देखा जा रहा है। तिरंगे का अपमान देखकर मैच देखने पहुंचे भारतीय फैंस भड़क जाते हैं। इसके बाद भारतीय फैंस तिरंगे को हाथ में लेकर खालिस्तानियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय फैंस ‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लगा रहे हैं। माहौल को ज्यादा बिगड़ता देख मेलबर्न पुलिस को हस्ताक्षर करना पड़ता है और नारेबाजी कर रहे लोगों को वहां से हटाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया कर रहा पहले बल्लेबाजी

भारतीय टीम के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट मैच में पहले गेंदबाजी कर रही है हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की है जिस कारण भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में बैक फुट पर जाती हुई नजर आ रही है।

Read More-हंस के बात मत करना इससे… स्टंप माइक में कैद हुई कोहली और सिराज की बातचीत