भारतीय शेरों के आगे ढेर हुए कंगारू, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, 295 रन से हारी ऑस्ट्रेलिया

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत बहुत ही शानदार की है और टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया है और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है।

85
ind vs aus

Ind vs Aus 1st Test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच भारत में पहला टेस्ट मुकाबला चल रहा था। जिसमें टीम इंडिया के कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत बहुत ही शानदार की है और टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया है और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है।

पहली पारी में दिखा था गेंदबाजों का दबदबा

पर्थ के मैदान में पहली पारी की गेंदबाजों ने बहुत ही घातक गेंदबाजी की थी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज 150 रन के स्कोर पर पहली पारी में सिमट गए थे। उस दौरान जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिए थे। इसके बाद भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और ऑस्ट्रेलिया टीम 104 रन के स्कोर पर सिमट गई। जिस कारण भारत में पहली पारी में 46 रन की लीड बना ली।

295 रनों से जीता मैच

दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के लिए युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली है। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे वहीं यशस्वी जायसवाल के अलावा दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने भी शतक लगाया था। जिस कारण टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बना दिए और पारी घोषित कर दी। जिस कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 535 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 238 के स्कोर की स्कोर पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत ने पहले टेस्ट मैच को 295 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया है।

Read More-लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा, बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी