Wednesday, December 3, 2025

गौतम गंभीर और श्रीसंत की लड़ाई में कूदे Irfan Pathan! इस खिलाड़ी का समर्थन करते हुए बोले- ‘सबसे अच्छा जवाब…’

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हमेशा किसी न किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं। गौतम गंभीर हमेशा अपने पीछे बयान और मैदान पर अग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। गौतम गंभीर को कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर बहस करते हुए देखा गया है। सन्यास ले चुके खिलाड़ियों के बीच भारत में एक टूर्नामेंट खेला जा रहा है इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच तीखी बहस हो गई है। इसके बाद अब इरफान पठान का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौतम गंभीर ने शेयर किया पोस्ट

श्री संत के साथ हुए विवाद के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “जब दुनिया सिर्फ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हो, आप सिर्फ हंसते रहे।” इसके साथ गौतम गंभीर इस वायरल तस्वीर में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौतम गंभीर की इस पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अपना रिएक्शन दिया है। इरफान पठान ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा “हंसी ही सबसे अच्छा जवाब है भाई।” इरफान पठान के इस कमेंट के बाद कई लोगों का मानना है कि इरफान पठान को गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरे हैं।

श्रीसंत ने गौतम पर लगाए कई गंभीर आरोप

श्रीसंत ने गौतम गंभीर के साथ हुई बहस के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें श्रीसांत गौतम गंभीर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्रीसंत ने गौतम गंभीर पर सीनियर खिलाड़ियों की रिस्पेक्ट न करने का आरोप लगाया। श्री संत ने गौतम गंभीर को फाइटर मैन कहते हुआ कहा “मिस्टर फाइटर के साथ क्या हुआ, उसके बारे में कुछ क्लियर करना चाहता हूं, जो हमेशा अपने साथियों के साथ लड़ते रहते हैं। वो अपने सीनियर प्लेयर्स की भी इज्जत नहीं करते हैं। वो आए और उन्होंने मुझे कुछ खराब बोला, जो मिस्टर गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था। मिस्टर गौती ने जो भी किया वो आपको अभी या बाद में पता चल ही जाएगा। उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए और क्रिकेट फील्ड पर जो शब्द कहे, स्वीकार्य करने लायक नहीं है।”

Read More-क्रिकेट फैंस को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 नहीं खेलेगा ये खतरनाक तेज गेंदबाज

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img