दुबई में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का हुआ एलान

एक बार फिर से क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला देखने को मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होने वाला है जिसका शेड्यूल भी सामने आ गया है।

246
ind vs pak

Ind vs Pak: क्रिकेट फैंस को हमेशा ही भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का इंतजार रहता है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच आईसीसी के टूर्नामेंट में ही होता है क्योंकि दोनों के बीच कोई भी T20, वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेली जाती है। लेकिन एक बार फिर से क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला देखने को मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होने वाला है जिसका शेड्यूल भी सामने आ गया है।

23 फरवरी को होगा मैच

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं थी जिसका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल में देरी हुई है। भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने के कारण आईसीसी को टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में आयोजित करने पड़े हैं। 19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है जिसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा इसके बाद 23 फरवरी 2025 को दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सबसे बड़ा मुकाबला होगा। 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई के मैदान में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में मुकाबला खेला जाएगा।

दुबई में टीम इंडिया के होंगे मैच

भारत सरकार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने को तैयार नहीं था जिस कारण पाकिस्तान को भारत की जिद्द के आगे झुकना पड़ा है। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर कराया गया है जिसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच चैंपियंस ट्रॉफी के दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच वैसे तो लाहौर में रखा गया है लेकिन अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा।

Read More-प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा? आकाशदीप ने इंजरी पर दिया अपडेट