17 साल बाद सामने आया वो वीडियो! हरभजन-स्रीसंत थप्पड़ कांड ने फिर खड़ा किया तूफ़ान

17 साल बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो सामने आया। ललित मोदी ने शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा।

4
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh and Sreesanth Controversy: क्रिकेट इतिहास की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक हरभजन सिंह और श्रीसंत विवाद का वीडियो आखिरकार सामने आ गया है। साल 2008 में आईपीएल के दौरान हुए इस कांड की झलक अब तक सिर्फ चर्चा और खिलाड़ियों के बयानों में ही सामने आई थी। लेकिन अब आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने उस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है।

थप्पड़ कांड की सच्चाई देख हैरान फैंस

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मैच खत्म होने के बाद गुस्से में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद श्रीसंत की आंखों में आंसू भर आए थे, जो कैमरे में कैद हुए और उस समय सुर्खियों का बड़ा हिस्सा बने। अब 17 साल बाद यह क्लिप सामने आने से क्रिकेट प्रेमियों में पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर इतने साल बाद यह वीडियो कैसे सामने आया।

पुराने विवाद ने फिर खड़ा किया तूफ़ान

इस वीडियो के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में बहस तेज हो गई है। कई फैन्स का मानना है कि इस घटना को भुला दिया जाना चाहिए था, जबकि कुछ लोग इसे “क्रिकेट का सबसे काला अध्याय” कह रहे हैं। उधर, ललित मोदी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने खिलाड़ियों की पुरानी अनबन को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। अब देखना होगा कि हरभजन और श्रीसंत इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Read more-एशिया कप से पहले बड़ा झटका! शुभमन गिल बीमार, कप्तानी में हुआ बदलाव