Harbhajan Singh and Sreesanth Controversy: क्रिकेट इतिहास की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक हरभजन सिंह और श्रीसंत विवाद का वीडियो आखिरकार सामने आ गया है। साल 2008 में आईपीएल के दौरान हुए इस कांड की झलक अब तक सिर्फ चर्चा और खिलाड़ियों के बयानों में ही सामने आई थी। लेकिन अब आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने उस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है।
थप्पड़ कांड की सच्चाई देख हैरान फैंस
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मैच खत्म होने के बाद गुस्से में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद श्रीसंत की आंखों में आंसू भर आए थे, जो कैमरे में कैद हुए और उस समय सुर्खियों का बड़ा हिस्सा बने। अब 17 साल बाद यह क्लिप सामने आने से क्रिकेट प्रेमियों में पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर इतने साल बाद यह वीडियो कैसे सामने आया।
The famous slap in my podcast with @MClarke23 on #beyond23 – part 3 of my podcast. I love @harbhajan_singh – but after 17 years it was time to reveal it. Lots and lots more to reveal but that will now only be in the movie that’s in the works supervised by @SnehaRajani on my… pic.twitter.com/EhPaIRAZ0F
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) August 29, 2025
पुराने विवाद ने फिर खड़ा किया तूफ़ान
इस वीडियो के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में बहस तेज हो गई है। कई फैन्स का मानना है कि इस घटना को भुला दिया जाना चाहिए था, जबकि कुछ लोग इसे “क्रिकेट का सबसे काला अध्याय” कह रहे हैं। उधर, ललित मोदी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने खिलाड़ियों की पुरानी अनबन को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। अब देखना होगा कि हरभजन और श्रीसंत इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Read more-एशिया कप से पहले बड़ा झटका! शुभमन गिल बीमार, कप्तानी में हुआ बदलाव