स्वतंत्रता दिवस पर परिवार के साथ गौतम गंभीर ने लहराया तिरंगा, टीम इंडिया के हेड कोच ने दिखाई देशभक्ति

साल 2011 के वर्ल्ड कप के हीरो गौतम गंभीर ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया है। जिसमें गौतम गंभीर ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ देश प्रेम दिखाया है।

103
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर काफी लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। गौतम गंभीर को भारत को सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक माना जाता था। गौतम गंभीर ने भारत को विश्व विजेता बनने के लिए साल 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 97 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी और टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। साल 2011 के वर्ल्ड कप के हीरो गौतम गंभीर ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया है। जिसमें गौतम गंभीर ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ देश प्रेम दिखाया है।

गौतम गंभीर ने दिखाया देश प्रेम

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर की कई तस्वीरें स्वतंत्रता दिवस पर सामने आई है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर देश भक्ति दिखाती नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में भारतीय टीम के हेड कोच की गौतम गंभीर को झंडा लहराते हुए देखा जा सकता है इस दौरान गौतम गंभीर के साथ उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी दिखाई दे रही हैं। इस दौरान सभी ने सफेद कलर की ड्रेस पहन रखी है। गौतम गंभीर ने यह झंडा अपने घर पर फहराया है।

टीम इंडिया को कोचिंग दे रहे गौतम गंभीर

राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय हेड कोच की कमान गौतम गंभीर के हाथों में आ गई है और अब टीम इंडिया गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर की कोचिंग में आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं टीम इंडिया अगले साल हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेलना है इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी फाइनल मुकाबला भारतीय टीम गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलेगी इसके बाद साल 2025 में t20 विश्व कप होगा और साल 2027 का वनडे विश्व कप की गौतम गंभीर की कोचिंग में खेला जाएगा।

Read More-टूटा करोड़ों फैंस का दिल, विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा कोई मेडल, केस हुआ खारिज