कितने में बिके भारत को वर्ल्ड कप पर हराने वाले Travis Head? इस टीम के तरफ से खेलेंगे IPL 2024

वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब ट्रैविस हेड भारत में आईपीएल 2024 खेलते हुए नजर आएंगे। ट्रेविस हेड को आईपीएल 2024 के लिए इस टीम ने खरीद लिया है।

281
Travis Head

Travis Head: वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेवल्स ट्रैविस हेड ने करोड़ों भारतीय को बहुत बड़ा जख्म दिया है। क्योंकि भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया टीम को एक तरफ मैच जिताया था और वनडे विश्व कप का चैंपियन भी बनाया है। वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब ट्रैविस हेड भारत में आईपीएल 2024 खेलते हुए नजर आएंगे। ट्रेविस हेड को आईपीएल 2024 के लिए इस टीम ने खरीद लिया है।

SRH में शामिल हुए ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के टीम के खतरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद में अपने साथ जोड़ लिया है। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के नायक ट्रेवल्स हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.8 करोड़ में अपने साथ शामिल कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रैविस हेड पर 6.8 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया अब वह आईपीएल 2024 सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे।

फाइनल में जड़ा था शतक

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 240 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में 47 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरा दिए थे और टीम इंडिया ने मैच में पूरी तरह से अपने हाथ में कर लिया था लेकिन फिर ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ 120 गेंद में 137 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान हेड ने 15 चौके और चार छक्के लगाए थे। जिस कारण टीम इंडिया को इस मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और उसका चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया।

Read More-IPL के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना ये विदेशी गेंदबाज, SRH ने 24.75 करोड़ में खरीदा