Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पास अमेरिका में खेलने का अनुभव नहीं है जिस कारण भारत की टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म महत्वपूर्ण होने वाला था। भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को अभ्यास कराया है। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में अपने दो फैसलो से सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
रोहित के साथ ओपनिंग पर आए संजू
ज्यादातर T20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल को देती है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग पर यशस्वी जायसवाल की जगह पर संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए भेजा। इसके साथ यशस्वी जसपाल को पूरे फॉर्म में मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया गया। इसके बाद फैंस के मन में सवाल उठता है कि क्या रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी t20 विश्व कप में संजू सैमसन संभालेंगे। यह तो आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के बाद ही पता चलेगा।
A win in the warm-up game and playing at Nassau County International Cricket Stadium, #TeamIndia members share their thoughts 🙌🙌
WATCH 🎥🔽 – By @RajalArora#T20WorldCuphttps://t.co/bV6F2W1240
— BCCI (@BCCI) June 2, 2024
चहल से नहीं कराई गेंदबाजी
युजवेंद्र चहल को भारतीय क्रिकेट टीम के T20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाजों में से एक माना जाता है। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए एक भी ओवर नहीं दिया। युजवेंद्र चहल की जगह पर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को गेंदबाजी करते हुए देखा गया। रोहित के फैसले के बाद संकेत मिल रहे हैं कि युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है।
Read More-सिक्योरिटी तोड़ रोहित से मिलने मैदान में पहुंचा फैन, फिर US पुलिस ने गार्डन पड़कर दबोचा