T20 World Cup: t20 विश्व कप 2024 के कई मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेले जा रहे हैं। T20 विश्व कप खेलने के लिए दुनिया के कई बड़े क्रिकेटर इस समय न्यूयार्क में मौजूद है। जिस कारण न्यूयॉर्क में सुरक्षा को लेकर खड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के टीम के बीच बीते दिन वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच खेला गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में सुरक्षा को तोड़कर एक फैन रोहित शर्मा से मिलने के लिए मैदान में घुस गया जिसके बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने उसे मैदान पर ही दबोच लिया।
मैदान में घुसा फैन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच अभ्यास मैच को देखने के लिए स्टेडियम में कई फैंस पहुंचे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे तभी अचानक एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस आता है और रोहित शर्मा के गले लगने लगता है। इसके बाद तुरंत सुरक्षा कर्मी वहां पर दौड़कर आ जाते हैं और उसे शख्स को रोहित शर्मा से तुरंत दूर करते हैं और गर्दन पकड़ कर मैदान पर गिरा देते हैं और सर को जमीन पर चिपका देते हैं।
The fan who breached the field and hugged Rohit Sharma was taken down by the USA police.
– Rohit requested the officers to go easy on them. pic.twitter.com/MWWCNeF3U2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2024
रोहित ने दिखाई दरियादिली
हालांकि न्यू यॉर्क पुलिस की इस कार्यवाई को देखकर तुरंत भारतीय कप्तान नर्मता से पेश आने की गुजारिश करते हैं। हालांकि उस फैन का इस अच्छे सिर्फ मैदान पर रोहित शर्मा को गले लगाने का था जिसके बाद सभी सुरक्षाकर्मी उस शख्स को मैदान के बाहर ले जाते हैं। इसके बाद फिर से मैच स्टार्ट कर दिया जाता है। हालांकि इस समय सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More-भज्जी ने चुनी T20 विश्व कप के लिए Team India की प्लेइंग XI, कुलदीप और पंत को नहीं दिया मौका