पाकिस्तान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती! घर में घुसकर बांग्लादेश ने किया टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप

पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा है जिस कारण बांग्लादेश में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से रौंदा है। इसी के साथ बांग्लादेश में टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा उलट फेर कर दिया है।

54
pak vs ban

Pak vs Ban: बांग्लादेश क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर गई हुई है। पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा है जिस कारण बांग्लादेश में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से रौंदा है। इसी के साथ बांग्लादेश में टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा उलट फेर कर दिया है।

बांग्लादेश ने जीती टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला था जिसको बांग्लादेश में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस तरह बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के टीम को आखिरी टेस्ट मैच में 6 विकेट से हरा दिया है इसी के साथ बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज को पाकिस्तान के खिलाफ 2- 0 से अपने नाम कर लिया है। क्योंकि पाकिस्तान को पहले मुकाबले में भी बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

अभी तक क्रिकेट के इतिहास में कभी भी बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी लेकिन अब पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में जीत मिली है और बांग्लादेश में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। नजमुल हसन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है और पहली बार पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज हराई है।

Read More-‘मैं RCB को चैंपियन बनाऊंगा…’ 6 गेंद में 6 छक्के जाने वाले बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान