Babar Azam: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान में मौजूद है क्योंकि पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है तीन मैच की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। दूसरे टेस्ट मुकाबले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान बाबर आजम को ही टीम से बाहर कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान टीम चर्चा में आ गई बाबर आजम के बाहर होने के बाद उनके पिता का दर्द छलका है और उन्होंने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
क्या बोले बाबर आजम के पिता?
बाबर आजम के पाकिस्तान टीम से बाहर होने के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया है। इसके बाद कई क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी बीच बेटे के पाकिस्तान टीम से बाहर होने के बाद बाबर आजम के पिता का रिएक्शन सामने आया है। जिसमें बाबर आजम के पिता ने कहा “मुझे न किसी से शिकायत है, न ही किसी से गिला। इंशाअल्लाह, आप बहुत जल्द बाबर को मैदान पर खेलते हुए देखेंगे।” बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है।
साल 2015 में किया था डेब्यू
साल 2015 में बाबर आजम पहली बार खेलते हुए नजर आए थे जहां पर बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए पहला वनडे मुकाबला खेला था। इसके बाद से बाबर आजम काफी लंबे समय से पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम के कप्तानी भी की है और कुछ समय पहले ही बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दिया था।
Read More-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलेंगे मोहम्मद शमी, वापसी को लेकर भरी हुंकार