महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें पूरा देश “कैप्टन कूल” के नाम से जानता है, हमेशा अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। लेकिन इस बार चर्चा में हैं उनकी बेटी जीवा धोनी। महज 10 साल की उम्र में जीवा ने ऐसा खुलासा किया है जिसने फैंस को चौंका दिया है। जीवा ने अपनी मां साक्षी के साथ एक बातचीत में बताया कि वह अपने पापा की तरह क्रिकेटर नहीं बनना चाहतीं। उनका दिल किसी और दिशा में है — और यह सपना सुनकर खुद साक्षी भी मुस्कुरा उठीं।
मैं स्टेज पर रहना चाहती हूं” — जीवा का खुलासा
साक्षी धोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जीवा को परफॉर्मिंग आर्ट्स का बहुत शौक है। वह डांस, सिंगिंग और एक्टिंग सीख रही हैं। जीवा ने कहा कि उन्हें लोगों के सामने परफॉर्म करना बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा — “पापा क्रिकेट खेलते हैं, मैं स्टेज पर परफॉर्म करूंगी। मुझे लोगों को खुश करना अच्छा लगता है।”
धोनी और साक्षी दोनों ने जीवा की इस सोच की तारीफ की। साक्षी ने कहा कि वे अपनी बेटी के हर सपने को पूरा करने में उसका साथ देंगी, चाहे वह क्रिकेट हो या कैमरे के सामने चमकने का रास्ता।
छोटी उम्र में ही दिखा आत्मविश्वास
जीवा धोनी कई बार सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रह चुकी हैं। कभी स्टेडियम में अपने पापा का हौसला बढ़ाती नजर आती हैं तो कभी अपने डॉग के साथ प्यारी तस्वीरों में। लेकिन अब वह खुद अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। उनके डांस और सिंगिंग के वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। साक्षी ने बताया कि जीवा को कैमरे से डर नहीं लगता और वह आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखती हैं। यह आत्मविश्वास ही उन्हें बाकी स्टारकिड्स से अलग बनाता है।
View this post on Instagram
“धोनी की बेटी” नहीं, “जीवा धोनी” बनना चाहती हैं
जहां ज्यादातर स्टारकिड्स अपने पेरेंट्स के नाम पर पहचान बनाते हैं, वहीं जीवा का कहना है कि वह सिर्फ “धोनी की बेटी” नहीं बल्कि खुद की पहचान बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “पापा मेरे हीरो हैं, लेकिन मैं जीवा बनकर कुछ अलग करना चाहती हूं।”
एमएस धोनी ने भी हमेशा यह कहा है कि वे अपनी बेटी पर कोई दबाव नहीं डालना चाहते। उनकी चाहत है कि जीवा जिस राह पर जाना चाहें, उसमें पूरी आज़ादी हो।
फैंस ने कहा – “छोटी उम्र, बड़ा सपना”
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर सामने आई, फैंस ने जीवा की तारीफों के पुल बांध दिए। किसी ने लिखा – “पापा की तरह ही इंस्पिरेशन हैं जीवा।” तो किसी ने कहा – “छोटी उम्र में इतना बड़ा सोचने वाली बच्ची वाकई खास है।”
धोनी फैमिली के करीबियों के मुताबिक, साक्षी जल्द ही जीवा को एक प्रफेशनल परफॉर्मिंग आर्ट्स क्लास में दाखिला दिलाने वाली हैं, ताकि वह अपने सपने की दिशा में कदम बढ़ा सकें
READ MORE-राजनीतिक हलकों में हलचल: दिल्ली में योगी की पीएम मोदी से मुलाकात, बिहार चुनाव को लेकर उठे सवाल












