बेंगलुरु में भगदड़ से दुखी हुए एबी डिविलियर्स, लोगों के लिए की प्राथनाएं

आरसीबी को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाते हुए देखा था। लेकिन बेंगलुरु में आरसीबी के सेलिब्रेशन में हुई भगदड़ पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भी दुख जताया है।

183
AB De Villiers on Bangluru Stampede

AB De Villiers on Bangluru Stampede: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था इस मुकाबले पर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की एक कई दिग्गजों की नजरें बनी हुई थी। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स इंडिया आए थे और उन्होंने आरसीबी को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाते हुए देखा था। लेकिन बेंगलुरु में आरसीबी के सेलिब्रेशन में हुई भगदड़ पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भी दुख जताया है।

एबी डिविलियर्स ने जताया दुख

बेंगलुरु में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आयोजन के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई जिस कारण 11 लोगों की जान चली गई। बैंगलोर कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है और इस हादसे में पीड़ित लोगों और उनके परिजनों के लिए संवेदनाएं आए व्यक्ति की हैं। एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के आधिकारिक स्टेटमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा “चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज हुई दुखद घटनाओं से प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं।”

आरसीबी के साथ उठाई थी ट्रॉफी

एबी डिविलियर्स काफी लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में खेले हैं और अब डी विलियर्स साल 2016 के फाइनल में आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन वह फाइनल नहीं जीत पाए थे। इसके बाद 2025 में आरसीबी फाइनल में पहुंचे तब वह आरसीबी को पहली बार ट्राफी उठाते हुए देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। जहां पर आरसीबी के ट्रॉफी जीतने के एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली और आरसीबी के अन्य खिलाड़ियों के साथ आईपीएल ट्रॉफी के सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे और उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी।

Read More-बाहर मर रहे थे लोग और अंदर जीत का जश्न मना रही थी RCB, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा