Moles On Body: ज्योतिष शास्त्र की तरह सामुद्रिक शास्त्र भी बहुत विशेष माना जाता है सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर की बनावट से लेकर चिन्ह आदि के बारे में बताया गया है। सामुद्रिक शास्त्र में तिल के बारे में भी कई जरूरी बातें बताई गई हैं। तिल का शरीर के अलग-अलग अंगों पर होना उसके जीवन पर अलग-अलग तरह का प्रभाव डालता है। शरीर के कुछ ऐसी जगह पर तिल होना बहुत ही अशुभ माना जाता है। शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर देते हैं।
इन अंगों पर तिल होना माना जाता है अशुभ
ठोड़ी पर तिल होना- जिन लोगों के थोड़ी पर तिल होता है खासकर महिलाओं के तो ऐसी महिलाएं कभी भी जीवन में पार्टनर के साथ तालमेल नहीं बन पाती हैं। उनकी शादीशुदा जिंदगी में कोई ना कोई परेशानी बनी ही रहती है।
छोटी उंगली पर तिल का होना- आर्थिक मामलों में इस जगह पर तिल का होना लाभकारी माना गया है लेकिन वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही अशुभ माना जाता है।
बाई आंखों पर तिल का होना- ऐसे लोगों को वैवाहिक जीवन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शादी के बाद पार्टनर के साथ बिना मतलब का झगड़ा होता रहता है वह कई बार तो परिवारिक बात को लेकर यह अपना आप भी खो देते हैं जिसकी वजह से उनकी छवि खराब हो जाती है।
होंठ पर तिल होना -सामुद्रिक शास्त्र के माने तो होंठ पर तिल का होना वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही अशुभ होता है। ऐसे लोग शादीशुदा जीवन में कभी भी तालमेल नहीं बिठा पाते हैं। ऐसे लोगों को वाणी पर कंट्रोल रखना चाहिए।
बाए घुटने पर तिल का होना-जिन लोगों के बाएं घुटने पर तिल होता है उनकी शादीशुदा जिंदगी में हमेशा कलह बनी रहती है। इन्हें परिवारिक बात को लेकर अड़चनें आती हैं।
Read More-जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा बहुत ही अद्भुत संयोग, रातों-रात ही मालामाल हो जाएंगे ये राशि के लोग