गुरु की राशि में प्रवेश करेंगे मंगल, 10 दिन बाद शुरू होंगे इन राशि वालों के अच्छे दिन

मंगल मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 1 जून तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। इस दौरान इन 6 राशि वालों को तगड़ा लाभ होगा। अचानक से कहीं कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है

264
Mangal

Mangal Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 23 अप्रैल को मंगल ग्रह गुरु की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। आज से 10 दिन बाद 23 अप्रैल को सुबह 8:42 पर मंगल मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 1 जून तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। इस दौरान इन 6 राशि वालों को तगड़ा लाभ होगा। अचानक से कहीं कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है 10 दिन बाद इन लोगों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।

इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन

कर्क राशि: आय के नए स्रोत बनेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूत रहेगी। विदेश में या फिर घर से बाहर शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। अपनी योजनाओं को लागू करने पर सफलता हासिल करेंगे।

मिथुन राशि: मंगल का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए लाभदायक रहेगा। ऐसे में नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नई जॉब मिल सकती है। इस दौरान काम में सफलता की प्राप्ति होगी। 23 अप्रैल से 1 जून के बीच आज जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलने की संभावना है।

वृषभ राशि: विदेश से जुड़े बिजनेस कर रहे लोगों को मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है। विदेशी कंपनियों में काम करने वालों को कार्य में सफलता मिलेगी। इतना ही नहीं धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। मंगल की मीन में प्रवेश करने से वृषभ राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

धनु राशि: इतना ही नहीं कि दौरान की कोई यात्रा लाभदाई हो सकती है। शिक्षा और प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को नए अनुभव प्राप्त होंगे। लेनदेन के काम से जुड़े या बिजनेस आदि से जुड़े लोगों को कोई मुनाफा हो सकता है। मंगल में मीन राशि परिवर्तन धनु राशि वालों के लिए सुखद बदलाव लेकर आएगा।

वृश्चिक राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल गोचर के कारण इसके दौरान आपके अंदर गजब की ऊर्जा देखने को मिलेगी। अपने पराक्रम और साहस के दम पर काम करेंगे और चुनौतियों पर विजय हासिल करेंगे।

तुला राशि: नौकरी पेशा लोग अगर कोई नई नौकरी की तलाश कर रहा है तो यह समय बेहद अनुकूल है। इस समय आगे बढ़ाने की संभावना है। मंगल के मीन में गोचर से तुला राशि वालों को विशेष लाभ होगा। मंगल के गोचर से आपके पराक्रम और तर्क में वृद्धि होती नजर आ रही है।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read More-‘लक्ष्मी नारायण’ योग इन 3 राशि वालों की खूब कराएगा तरक्की, ताबड़तोड़ होगी कमाई