Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के बाद एक और देश का दौरा करना है। टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया के सिलेक्टर्स आयरलैंड दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे और कई सीनियर खिलाड़ियों को इस टी-20 सीरीज में आराम दिया जाएगा। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को भी आयरलैंड दौरे पर आराम दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या की जगह पर टीम इंडिया के खतरनाक खिलाड़ी को आयरलैंड दौरे पर कप्तानी सौंपी जा सकती है।
इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम इंडिया की कप्तानी!
आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। सूर्यकुमार यादव आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक आयरलैंड दौरे को लेकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जानकारी के अनुसार सूर्यकुमार यादव को ही टीम इंडिया की कप्तानी भी जा सकती है क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उप कप्तान बनाया गया है।
हार्दिक और गिल को मिलेगी आराम
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया से ब्रेक लेने जा रहे हैं। जिसके बाद बताया जा रहा है कि आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को भी आराम दिया जा सकता है। बीसीसीआई के अधिकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बाद जैसा महसूस करते हैं उस हिसाब से वर्क लोड को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा।
Read More-Ind vs Wi: इतिहास में दर्ज हुआ किंग कोहली का नाम! बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज