‘तुम सिर्फ एक…’ कहकर भड़के गंभीर! ओवल ग्राउंड पर हुआ विवाद, वीडियो वायरल

भारत-इंग्लैंड टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और ओवल के ग्राउंड्समैन के बीच गर्मागर्म बहस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

27
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है, लेकिन मैच से पहले ही माहौल गरमा गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर गौतम गंभीर एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान ओवल के ग्राउंड्समैन पर भड़क उठे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें गंभीर गुस्से में कहते नज़र आ रहे हैं – “तुम सिर्फ एक…”। हालांकि उन्होंने पूरी बात नहीं कही, लेकिन उनके तेवर से साफ था कि बात कुछ ज़्यादा ही बिगड़ गई थी।

पिच को लेकर बढ़ा तनाव, गंभीर ने जताई चिंता

सूत्रों के मुताबिक, विवाद की जड़ ओवल की पिच और आउटफील्ड की स्थिति को लेकर थी। गंभीर टीम इंडिया की ट्रेनिंग के दौरान पिच के रोलिंग और कंडीशन से नाखुश थे। उन्होंने ग्राउंड्समैन से जब जवाब मांगा, तो बातचीत बहस में बदल गई। बताया जा रहा है कि गंभीर का मानना था कि पिच जानबूझकर ऐसी तैयार की जा रही है जिससे इंग्लैंड को मदद मिले। विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद बीसीसीआई और ECB के अधिकारी भी बीच-बचाव में आ गए। गंभीर के तीखे तेवरों ने सभी को चौंका दिया।

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोगों ने गंभीर के बर्ताव को अनुचित बताया, तो कुछ ने उनकी साफगोई की तारीफ की। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मैच से ठीक पहले इस तरह का विवाद भारतीय टीम के फोकस को प्रभावित कर सकता है। वहीं, ग्राउंड स्टाफ की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब देखना ये होगा कि 31 जुलाई से शुरू होने वाले इस निर्णायक टेस्ट मैच पर इस विवाद का क्या असर पड़ता है।

Read More-ओवल टेस्ट से पहले बड़ा बदलाव, Rishabh Pant बाहर… इस युवा खिलाड़ी के चमके किस्मत, मिला मौका