Ind vs Pak Asia Cup 2025: एशिया कप का शेड्यूल जारी हो चुका है और इस बार क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांच की डबल डोज मिलने वाली है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने होंगी, जो टूर्नामेंट की सबसे हाई-वोल्टेज भिड़ंत मानी जा रही है। पिछली बार की तरह ही, इस बार भी दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में नहीं, बल्कि एक ही ग्रुप में रखा गया है, ताकि शुरू से ही मुकाबले में दिलचस्पी बनी रहे। यह मैच ना सिर्फ टूर्नामेंट के लिए टोन सेट करेगा, बल्कि आगामी भिड़ंतों की रणनीति भी तय करेगा।
सुपर-4 में फिर होगा आमना-सामना! कौन किस पर भारी?
ग्रुप स्टेज के बाद यदि भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 में पहुंचते हैं, तो दूसरी टक्कर वहां देखने को मिलेगी। इतिहास गवाह है कि सुपर-4 के भारत-पाक मैच हमेशा से हाई टेंशन गेम रहे हैं। एशिया कप के इसी फेज में 2023 में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब एक साल बाद फिर वही जंग दोहराई जाएगी, लेकिन इस बार टीम इंडिया नए कॉम्बिनेशन और युवा जोश के साथ उतरेगी। वहीं पाकिस्तान भी अपने स्टार प्लेयर्स के साथ बदला लेने को तैयार होगा।
फाइनल में तीसरी टक्कर?
अगर सब कुछ स्क्रिप्ट के मुताबिक चला और दोनों टीमें सुपर-4 से होकर फाइनल में पहुंचती हैं, तो 2025 एशिया कप का सबसे बड़ा मैच देखने को मिलेगा। यह तीसरा मैच न सिर्फ ट्रॉफी का फैसला करेगा, बल्कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता को नया मुकाम देगा। एशिया कप के इतिहास में ऐसा मौका कम ही देखने को मिला है जब भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने आए हों। इस संभावित तीसरे मुकाबले के कारण टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर पहुंच गया है।