Wednesday, December 3, 2025

बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद सेना की गाड़ी पर हमला, 90 जवान मारे जाने का दावा

Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्ताी सेना के काफिले पर हमला होने की खबर आ रही है। इस हमले में कई जवानों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। डबलीलोचिस्तान पोस्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के काफिले पर नुश्की में हमला हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने लेते हुए दावा किया है कि इस हमले में पाक सेना के 90 जवानों को ढेर किया गया है।

90 जवानों के मारे जाने का दावा

पाकिस्तान सेना के काफिले पर हमने की जिम्मेदारी लेते हुए बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा बीएलए की फिदायी इकाई मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नोशकी में आरसीडी हाईवे पर रसखान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया। इस काफिले में 8 बसे शामिल थी जिसमें से एक पूरी तरह से नष्ट हो गई। वही दावा किया कि हमले में पाकिस्तान सेना के 90 जवान मारे गए हैं।

अभी कुछ ही दिन पहले हुआ था ट्रेन हाईजैक

पाकिस्तान में 11 मार्च को बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को BLA यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हाईजैक कर लिया था। बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच टाउन के आब-ए-गम इलाके के पास विद्रोहियों ने ट्रेन को हाईजैक किया। हथियारबंद लोगों ने ट्रेन पर गोलीबारी की, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन में 440 यात्री सवार थे। विद्रोहियों ने 21 बंधकों की हत्या कर दी। पाकिस्तान सरकार के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने सभी 33 हमलावरों को मार गिराया और अन्य सभी यात्रियों को बचा लिया गया है।

Read More-कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के होली खेलने पर उलेमा ने जताई नाराजगी ,कहा-‘ये गैर इस्लामी, तौबा करें’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img