Saturday, January 24, 2026

अनिल कुंबले के सबसे बड़े रिकॉर्ड के करीब थे अश्विन, फिर भी ले लिया संन्यास

Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। रविचंद्रन अश्विन एक घातक स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ निचले क्रम पर शानदार बल्लेबाजी भी कर लेते थे। लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है जिससे क्रिकेट जगत में हर कोई हैरान रह गया है। रविचंद्रन अश्विन अनिल कुंबले के महा रिकॉर्ड के बेहद करीब थे लेकिन उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।

अनिल कुंबले है भारत के सबसे सफल गेंदबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए कुल मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो टीम इंडिया के लिए अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया है। अनिल कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 993 विकेट लिए थे। इसी के साथ अनिल कुंबले भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 765 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन अनिल कुंबले के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 188 विकेट पीछे थे। अगर रविचंद्रन अश्विन एक दो साल और क्रिकेट खेलते हैं तो वह अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे।

अचानक लिया संन्यास

गाबा में हुए टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा था। लेकिन जैसे ही भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। हालांकि रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे।

Read More-चोटिल हुआ भारत का सबसे बड़ा दुश्मन? ट्रेविस हेड ने इंजरी पर खुद दिया बड़ा अपडेट

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img