Thursday, December 4, 2025

चोटिल हुआ भारत का सबसे बड़ा दुश्मन? ट्रेविस हेड ने इंजरी पर खुद दिया बड़ा अपडेट

Travis Head Injury: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस समय भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर काफी खेल रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा लाजवाब रहा है भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ट्रेविस हेड लगातार मुसीबत बनते जा रहे हैं लेकिन इसी बीच ट्रेविस हेड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बल्लेबाजी के दौरान दिक्कत में देखा गया था जिसके बाद ट्रेविस हेड ने अपनी इंजरी पर खुद बाद अपडेट दिया है।

क्या बोले ट्रेविस हेड?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी के दौरान जब रन ले रहे थे तब उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद ट्रेविस हेड है कि इंजरी को लेकर ऑस्ट्रेलिया ही फैंस चिंता में पड़ गए थे। मैच ड्रॉ होने के बाद ट्रेविस हेड ने खुद अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा “मैं अपनी बैटिंग से खुश हूं। थोड़ी सी सूजन है, लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी।” ट्रेविस हेड की इंजरी ज्यादा सीरियस नहीं है और वह भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे।

गाबा में जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था जिसके बाद गाबा में हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में भी ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया था। टीम इंडिया के खिलाफ ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड आश्चर्य जनक रहा है और ट्रेविस हेड भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हुए हैं।

Read More-रविचंद्रन अश्विन ने किया बड़ा ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img