Friday, January 23, 2026

‘अमित शाह को तुरंत करें बर्खास्त…’, गृहमंत्री के अंबेडकर वाले बयान पर गरमाई राजनीति, खरगे ने कर दी बड़ी मांग

Mallikarjun kharge On Amit Shah: संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान से देश की राजनीतिक गरमाई हुई है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। अब वही इस मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी है ‌ मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी से गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग कर डाली है।

अमित शाह ने बाबा साहब की बेज्जती की है-खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह के भाषण के विवादित हिस्सो का वीडियो चलाकर कहा कि,”यह दुर्भाग्य है कि देश के दलित नायक जो सबके लिए पूजनीय है उनके लिए अपमानजनक बयान दिया गया। विपक्ष पर व्यंग किया कि क्या अंबेडकर-अंबेडकर करते हो। भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग मिलता। ये लोग संविधान को नहीं मानते। स्वर्ग और नर्क की बातें मनुस्मृति में है। ये मानसिकता मोदी और उनके मंत्रिमंडल में है। गोलवलकर की भी यही सोच थी। अगर बाबा साहब को लेकर पीएम मोदी के मन में श्रद्धा है तो आज रात 12 बजे के अंदर अमित शाह को निकाल देना चाहिए।”

‘ऐसे लोगों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए’

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि,”जो व्यक्ति संविधान की शपथ लेकर सदन में आता है‌, मंत्री बनता है। अगर वह संविधान का अपमान करता है तो उसको कैबिनेट में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों को तुरंत ही बर्खास्त करना चाहिए, तभी इस देश के लोग शांत रहेंगे।”

Read More-मंथरा वाला काम ना करें… सपा विधायक को लेकर मंत्री एके शर्मा ने कही ऐसी बात, हंस पड़े CM योगी

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img