Tilak Varma World Record: भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इस समय युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं इन युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में तिलक वर्मा का नाम भी आ रहा है क्योंकि तिलक वर्मा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में तहलका मचा दिया था जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई थी। क्योंकि भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बैक टू बैक दो शतक लगाए थे। इसके बाद अब तिलक वर्मा ने लगातार तीसरा T20 शतक भी लगा दिया है और उन्होंने इसी के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
T20 क्रिकेट में तिलक ने लगाया लगातार तीसरा शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद तिलक वर्मा अब घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं और उन्हें शायद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जा रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ खेलते हुए तिलक वर्मा ने 67 गेंद में 151 रन की पारी खेली है और T20 क्रिकेट का तीसरा शतक लगाया है। इसी के साथ तिलक वर्मा T20 क्रिकेट में लगातार 3 शतक तक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। तिलक वर्मा से पहले अभी तक T20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज ने लगातार 3 शतक नहीं लगाए थे।
🚨 𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩 🚨
Tilak Varma 🤝 Record-breaking Feat! 🔝 🙌
Congratulations! 👏 👏#TeamIndia | #SMAT pic.twitter.com/4BnLFZzRRf
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 23, 2024
साउथ अफ्रीका में लगाए थे दो शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 मैच में तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने उस मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया था। इसके बाद चौथे T20 मैच में भी तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा लगातार इंटरनेशनल शतक जड़ा था जिसके बाद अब शायद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी तिलक वर्मा का बल्ला आग उगल रहा है और उन्होंने फिर से शतक लगा दिया है।
Read More-राहुल-यशस्वी की ऐतिहासिक पारी, टीम इंडिया के लिए रचा इतिहास