Ind vs Aus: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबले बहुत ही ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत ही निराशाजनक रही थी और टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज 150 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए थे। टीम इंडिया के घटक गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन के स्कोर पर ही रोक दिया इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग पार्टनरशिप धमाकेदार हुई है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ा दिए हैं।
राहुल और यशस्वी ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दूसरी पारी के दौरान यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल का जलवा देखने को मिला है क्योंकि भारतीय टीम के लिए अभी तक दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 172 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है और टीम इंडिया ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया है। इस दौरान यशस्वी जयसवाल 90 रन बनाकर नाबाद है तो वही केएल राहुल 62 रन बनाकर नॉट आउट गए हैं। जिस कारण टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ बना ली है।
That’s Stumps on Day 2 of the first #AUSvIND Test!
A mighty batting performance from #TeamIndia! 💪 💪
9⃣0⃣* for Yashasvi Jaiswal
6⃣2⃣* for KL RahulWe will be back tomorrow for Day 3 action! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/JA2APCmCjx
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
हुई ऐतिहासिक पार्टनरशिप
ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ऐतिहासिक पार्टनरशिप की है। क्योंकि 20 साल पहले साल 2004 में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा ने शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इसके बाद 20 साल बाद फिर से भारतीय टेस्ट के लिए यह कारनामा किया गया है और यह कारनामा जायसवाल और केएल राहुल ने किया है।
Read More-टेस्ट क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बने यशस्वी जयसवाल! तोड़ दिया ब्रैंडन मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड