‘दम है तो रन आउट कर…’ ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी से मजे लेते दिखे यशस्वी जायसवाल, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया टीम पिछड़ती हुई नजर आ रही है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 218 रनों की लीड ले ली और टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में 172/0 था।

69
ind vs aus

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच चल रहा है। अभी तक पहले टेस्ट मैच के दो दिन में ही फैंस को खूब रोमांच देखने को मिला है। क्योंकि टीम इंडिया ने खराब बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में वापसी की फिर भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैक फुट पर धकेल दिया। आपको बता दे भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल ऑस्ट्रेलिया के फील्डर से मजे लेते नजर आए जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई फिल्डर से यशस्वी ने लिए मजे

टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान जब मिचेल स्टार्क कर रहे होते हैं उसके बाद यशस्वी जायसवाल रन लेते हैं। यशस्वी जायसवाल बाउंड्री लाइन के पास खड़ी हो जाती हैं और पास में ही खड़े मार्नस लाबुशेन के हाथ में गेंद होती है और वह यशस्वी जायसवाल को रन आउट करने का इशारा करते हैं और यशस्वी भी उनसे मजे लेते हुए अपना पैर अंदर बाहर करते हैं। मार्नस लाबुशेन तीन बार ऐसा करते हैं हर यशस्वी जायसवाल भी इशारा करते हैं और फिर दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए चले जाते हैं। लेकिन फैंस को यह मजेदार घटना खूब पसंद आ रही है और वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

टीम इंडिया को मिली 218 रनों की लीड

भारतीय क्रिकेट टीम में ने दूसरी पारी में बहुत ही ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम पिछड़ती हुई नजर आ रही है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 218 रनों की लीड ले ली और टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में 172/0 था। अभी भी भारतीय टीम के दोनों ओपनर नाबाद थे जिस कारण ऑस्ट्रेलिया को बड़े लक्ष्य का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढें-टेस्ट क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बने यशस्वी जयसवाल! तोड़ दिया ब्रैंडन मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड