दादी इंदिरा गांधी को यादकर प्रयागराज में भावुक हुए राहुल गांधी, सुनाया एक किस्सा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि,'दादी इंदिरा गांधी ने मुझसे कहा था मैं चाहती हूं कि मुझे लोग याद ना करें। मैं याद रखने के लिए काम नहीं करती बल्कि याद रखने लायक काम करती हूं

82
rahul gandhi

Rahul Gandhi: रायबरेली सांसद राहुल गांधी आज प्रयागराज पहुंचे थे। जहां पर वह मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन केंद्र में संविधान सम्मान सम्मेलन में संबोधित करते हुए अपनी दादी इंदिरा गांधी का जिक्र किया और उन्होंने एक किस्सा सुनाया। इस दौरान राहुल गांधी भावुक होते हुए नजर आए हैं।

इंदिरा गांधी को यादकर भावुक हुए राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि,’दादी इंदिरा गांधी ने मुझसे कहा था मैं चाहती हूं कि मुझे लोग याद ना करें। मैं याद रखने के लिए काम नहीं करती बल्कि याद रखने लायक काम करती हूं, याद रखने लायक काम सिर्फ नरेंद्र मोदी करते हैं।’ राहुल गांधी ने आगे कहा कि,’कामगारों में जबरदस्ती स्किल होती है उनमें जबरदस्त स्किल होती है, उनमें जबरदस्त ताकत होती है। भारत में स्किल की कोई कमी नहीं है। हर जिले में सर्टिफिकेशन सेंटर खुलने चाहिए, स्किल के नेटवर्क का बेहतरीन प्रयोग होना चाहिए। कामगारों से सिस्टम कोई बात ही नहीं करता भारत के सुपर पावर बनने का झूठा दावा किया जाता है…’

पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज

रायबरली सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा,’पीएम मोदी ने पूरा बैंकिंग सिस्टम खराब कर दिया है, 25 प्रमुख लोगों के कर्ज माफ कर दिए गए। 16 लाख करोड़ के कर्ज माफ कर दिए गए इनमें से एक भी पिछड़ा, दलित व आदिवासी नहीं था। 21वीं सदी में भी जाति जनगणना का डाटा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरक्षण की 50% की सीमा को भी खत्म करना है,हम उसे खत्म कर देंगे। लैटरल इंट्री में भी 90% वालों की उपेक्षा की जाती है, बॉलीवुड में भी 90% वालों को जगह नहीं मिलती। मिस इंडिया की लिस्ट में भी 90% वालों को जगह नहीं है। कोई भी ओबीसी दलित और आदिवासी महिला मिस इंडिया नहीं बनी है। पीएम मोदी के गले लगने से भारत सुपर पावर नहीं बन जाएगा भारत तभी सुपर पावर बनेगा जब 90 फीसद लोगों की भागीदारी होगी उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा।

Read More-मोदी के यूक्रेन पहुंचते ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा ऐलान, कहा-‘जब तक पीएम…’