‘भारत के पास बहुत ताकत है…’ Team India के फैन बने इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान, तारीफ में कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने बड़ा बयान दिया है और भारतीय टीम की तारीफ भी की है।

162
team india

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी t20 विश्व कप 2024 खेलने के लिए रवाना हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अमेरिका पहुंच चुकी है। T20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को चुना गया है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने बड़ा बयान दिया है और भारतीय टीम की तारीफ भी की है।

इयोन मोर्गन ने की टीम इंडिया की तारीफ

इयोन मोर्गन कुछ समय तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन इसी बीच इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भारतीय क्रिकेट टीम की खूब सराहना की है। इयोन मोर्गन ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा “मेरे लिए, पूरे टूर्नामेंट में इंजरी के बावजूद भी सबसे मजबूत पक्ष बिना किसी संदेह के भारत है। वे मेरे लिए पसंदीदा हैं। उनके पास जो क्वालिटी है। अगर वे इसे मैदान पर दिखाते हैं तो मुझे लगता है कि वे टूर्नामेंट में किसी को भी हरा सकते हैं। इस समय ताकत बिल्कुल अविश्वसनीय है।”

टीम इंडिया के पास है कई स्टार खिलाड़ी

T20 विश्व कप में भारतीय टीम हर पक्ष में बहुत ही कमजोर नजर आ रही है क्योंकि टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव जैसे कई खतरनाक बल्लेबाज उपलब्ध है अगर गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह है। अगर हम स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव चल की जोड़ी है जो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचा सकती है। जिस कारण इस समय t20 विश्व कप में टीम इंडिया को सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है।

Read More-एक दूसरे के मुंह पर रगड़ा केक, फिर पागलों की तरह मनाया जश्न, सामने आया KKR के सेलिब्रेशन का वीडियो