कोहली की तरह बनना चाहता है ये इंग्लिश बल्लेबाज, कहा ‘मैं उनके हर पहलू को अपनाता हूं…’

इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स ने आईपीएल को लेकर पढ़ बयान दिया है और विराट कोहली की तारीफ में भी बड़ी बात कही है।

112
Will Jacks, Virat Kohli

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। आईपीएल से कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली है आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टीम में शामिल होने का मौका मिलता है इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों को भी आईपीएल से बहुत फायदा होता है। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स ने आईपीएल को लेकर पढ़ बयान दिया है और विराट कोहली की तारीफ में भी बड़ी बात कही है।

विल जैक्स ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आए हैं जिसके बाद विल जैक्स ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है। विल जैक्स ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा “आईपीएल के साथ बड़ी बात यह है कि हर मैच में एक अवसर माहौल होता है. हर मैच में आपको ऐसा लगता है कि आपको आगे बढ़ना है। विराट कोहली एक बहुत अच्छे रोल मॉडल हैं। जिस तरह से वह मैदान के बाहर सभी ट्रेनिंग और खेल के हर पहलू को अपनाते हैं और जो कुछ भी करते हैं उस पर 100 प्रतिशत ध्यान दिया जाता है।”

पहली बार आईपीएल खेले विल जैक्स

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज विल जैक्स खेलते हुए नजर आए हैं। विल जैक्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन भी किया है। विल जैक्स ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए आठ मैच में 230 रन बनाए हैं और इस दौरान जैक का स्ट्राइक रेट 175.57 का रहा है।

Read More-‘भारत के पास बहुत ताकत है…’ Team India के फैन बने इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान, तारीफ में कही ये बात