राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी में 4 मंत्रियों को दिलाई शपथ, सीएम योगी भी रहे मौजूद

राज भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुहेलदेव, भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर, भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोक दल के नेता अनिल कुमार और सुनील कुमार शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

199
Yogi Cabinet

Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में चार मंत्री आज शामिल हो गए हैं। मंगलवार को राज भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आप योगी सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। मंत्रियों को शपथ दिलाने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।

योगी सरकार ने शामिल हुए 4 मंत्री

आज मंगलवार को राज भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुहेलदेव, भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर, भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोक दल के नेता अनिल कुमार और सुनील कुमार शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कैबिनेट विस्तार से पहले ओम प्रकाश राजभर ने कहा,”ये बड़ी जिम्मेदारी है। प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध हैं।”

बीजेपी से विधायक है सुनील कुमार शर्मा

आपको बता दे सुनील कुमार शर्मा बीजेपी से विधायक है। माना जा रहा है कि सुनील कुमार सीएम योगी की पसंद है। साहिबाबाद सीट से सुनील कुमार विधायक हैं। यूपी में करीब 10 और 12 प्रतिशत ब्राह्मण आबादी है। इनकी गिनती बड़े ब्राह्मण नेताओं में होती है। आपको बता दे दारा सिंह चौहान पूर्व कैबिनेट मंत्री है जुलाई 2023 में वापस बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जनवरी 2022 में यह सपा में शामिल हुए थे दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। अनिल कुमार तीन बार विधायक रह चुके हैं। वही सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक हैं।

Read More-पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जयाप्रदा ने कोर्ट में किया सरेंडर,आचार संहिता उल्लंघन करने का लगा था आरोप