Ram Mandir Pran Pratishtha: आज 22 जनवरी को करोड़ों भारतीयों का सपना साकार होने जा रहा है। राम लाल अपने गर्भ गृह में विराजमान होने जा रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं और वह गर्भ ग्रह में भी प्रवेश कर चुके हैं। प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी के अलावा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री राम मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चीफ मनमोहन भागवत भी मौजूद है।
धोती- कुर्ता पहन पहुंचे पीएम मोदी
राम मंदिर में पीतांबर वस्त्र धारण करके पीएम मोदी पहुंचे हैं। उन्होंने इस दौरान धोती और कुर्ता पहना हुआ है उनके गले में सफेद रंग का पटका भी लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। वही आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा
अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम! https://t.co/GAuJXuB63A
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
कि,”अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम।”
Prime Minister Narendra Modi at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya to participate in the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/WOQOUduMvO
— ANI (@ANI) January 22, 2024
चांदी का छत्र लेकर पहुंचे पीएम मोदी
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे हैं। मंदिर में पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने छत्र को मंदिर के पुजारी को सौंप दिया है। वही आज पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। दीपावली की तरह घरों और मंदिरों को सजाया गया है। आज पूरे देश में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। जगह-जगह पर मिठाइयां और प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
Read More-अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंची कंगना रनौत, रामभद्राचार्य का लिया आशीर्वाद, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू