Ind vs Sa: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें अभी तक सिर्फ दो वनडे मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच को जीत कर शानदार वापसी की है। जिस कारण इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज बराबरी पर बनी हुई है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच आज 21 दिसंबर को सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उस टीम का कब्जा 3 मैचों की सीरीज पर होगा।
आज होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेलेगी। अगर केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका को इस मैच में हरा देती है तो टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीत जाएगी। अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ एक बार विराट कोहली की कप्तानी में साल 2019 में साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती है।
राहुल के पास इतिहास रचने का मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने हर एक फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान को चुना है T20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया था जिसके बाद वनडे में केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं और टेस्ट में रोहित शर्मा फिर से वापसी कर रहे हैं। अगर केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम यह सीरीज जीत लेती हैं। तो विराट कोहली के बाद दक्षिण अफ्रीका में भारत को वनडे सीरीज में जीत दिलाने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे। साल 2021 में केएल राहुल को साउथ अफ्रीका दौरे पर ही भारतीय वनडे टीम की कप्तानी दी गई थी जिसमें टीम इंडिया को सभी मैचों में शर्मनाक हार सामना करना पड़ा था।
Re ad More- IPL के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना ये विदेशी गेंदबाज, SRH ने 24.75 करोड़ में खरीदा