योगी आदित्यनाथ ने की पाकिस्तान पर करारा हमला, ‘नया भारत’ का दिखाया दम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में जनसभा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब आतंकी ताकतों को उसी की भाषा में जवाब देना जानता है।

144
cm yogi adityanath

वाराणसी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की सुरक्षा नीति और सेना की ताकत पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है, बल्कि पूरी दुनिया को यह दिखा दिया है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा। योगी ने कहा, “इस ऑपरेशन ने ये साबित कर दिया है कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का माद्दा रखता है।”

“पाकिस्तानी आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी”

अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने खासतौर पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके का जिक्र करते हुए कहा कि वहां सक्रिय आतंकी संगठन अब भारत के निशाने पर हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “नया भारत उन पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिला देने की ताकत रखता है जो देश की एकता और अखंडता पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब कोई भी देश भारत को हल्के में नहीं ले सकता, क्योंकि अब देश में वह नेतृत्व है जो निर्णय लेने से पीछे नहीं हटता।

“मोदी सरकार के नेतृत्व में नया भारत वैश्विक ताकत बनकर उभरा”

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। “आज दुनिया भारत को आंख उठाकर देखने से डरती है, क्योंकि हमारे जवान, हमारी नीति और हमारी नीयत तीनों मजबूत हैं,” योगी ने जोर देकर कहा। उन्होंने सुरक्षा बलों को पूरी छूट देने की बात करते हुए बताया कि देश अब किसी भी आतंकी हमले का जवाब तुरंत और सटीक तरीके से देने में सक्षम है।

Read more-सड़क पर निकला ज़हर: नशे में धुत सपेरे ने उड़ाई कानून की धज्जियां, महिला कॉन्स्टेबल पर फेंका सांप!