Wednesday, December 3, 2025

लालू यादव ने लिया बड़ा फैसला, बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से किया बेदखल

Lalu Yadav on Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है। लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से बेदखल कर दिया है। रविवार को लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। दरअसल यह कार्रवाई तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव से जुड़े मामले को लेकर लालू यादव ने की है। बीते शनिवार को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई थी तस्वीर में तेज प्रताप यादव एक लड़की के साथ दिख रहे थे। पोस्ट में लिखा गया था कि तेज प्रताप यादव अनुष्का यादव संग 12 साल से रिलेशनशिप में है। हालांकि तेज प्रताप यादव ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था एआई की मदद से यह तस्वीर बनाई गई थी।

लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप यादव को किया निष्कासित

लालू यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा कि,”निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”

अपना भला बुरा देखने के लिए वह स्वयं सक्षम है-लालू यादव

लालू यादव ने आगे लिखा,”अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।” वही लालू यादव के इस फैसले की लोग सराहना कर रहे हैं।

Read More-ऑन कैमरा अदाएं दिखाते हुए पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर ने कर डाला ये बड़ा दावा! देखकर लोग बोले-‘क्या वह नशे में है…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img