UP की इस सीट पर BJP की जीत से संतुष्ट नहीं है सपा, दोबारा चुनाव के लिए खटखटा सकती है कोर्ट का दरवाजा

इस सीट पर बीजेपी की जीत सपा को अखर रही है। माना जा रहा है कि सपा वोटिंग के दिन के तमाम साक्ष्यों और वीडियो का आधार बनाकर कोर्ट मे इसे चुनौती दे सकती है।

12
akhilesh yadav

UP Bypolls 2024: आज उत्तर प्रदेश उपचुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है जिसमें सपा मुरादाबाद की कुंदरकी की सीट पर हार गई है और बीजेपी ने जबरदस्त जी दर्ज की है। लेकिन इस सीट पर बीजेपी की जीत सपा को अखर रही है। माना जा रहा है कि सपा वोटिंग के दिन के तमाम साक्ष्यों और वीडियो का आधार बनाकर कोर्ट मे इसे चुनौती दे सकती है।

सपा ने लगाया बड़ा आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि यह चुनाव पुलिस ने लड़ा हैं। सत्ता ने लड़ा है, जनता वोट देने से रोका गया। अगर यहां पर निष्पक्ष तरीके से वोटिंग कराई गई होती तो हम चुनाव बढ़िया तरीके से जीतते। सबका साथ सबका विकास के नारे को भाजपा के लोग बदलना चाहते हैं। इस सीट पर हमारे लोगों को वोट नहीं देने दिया गया। सीसामऊ में भी शासन ने हमारे मतदाताओं को परेशान किया और उन्हें वोट देने नहीं दिया पर फिर भी जनता के आशीर्वाद से हम जीते हैं।

वोटिंग के दौरान हुआ था हंगामा

आपको बता दे कुंदरकी सीट पर वोटिंग के दौरान भी हंगामा होने की खबरें आई थी। सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान खुद पुलिस की बेरीकेटिंग हटाने पहुंच गए थे। अब मान जा रहा है कि सपा कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है और दोबारा चुनाव कराने की अपील कर सकती है।

Read More-महाराष्ट्र में‌ NDA की हुई प्रचंड जीत, देवेंद्र फडणवीस की मां बोली- मेरा बेटा CM बनेगा