Sunday, December 21, 2025

चौथे चरण के मतदान के बीच रामगोपाल यादव ने लगाया बड़ा आरोप,कहा-‘ ये तो खुलेआम बूथ कैप्चरिंग…’

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की आज वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने बहुत बड़ा आरोप लगाया है। रामगोपाल यादव ने वैलेट पेपर में गड़बड़ी होने की बात कही है। रामगोपाल यादव ने कहा कि अधिकारियों के पास व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए वैलेट पेपर पहुंचे और उनके इन निशान पर भी नहीं लगवाए गए।

रामगोपाल यादव ने लगाया बड़ा आरोप

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कर्मचारी के पोस्टल बैलेट वोटिंग में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए कहा,’उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों खासकर पुलिस कर्मियों के मताधिकार की लूट क्यों की गयी है? whatsapp groups के माध्यम से फॉर्म भरवाकर अधिकारियों के पास बैलट पेपर पहुंचे, किंतु कर्मचारियों से बैलट पेपर पर टिकमार्क नहीं लगवाये गये। सरकारी कर्मचारियों को आशंका हैं कि उनके वोट को अधिकारियों ने डाल दिया है। ये आशंका सैकड़ो पुलिस कर्मियों ने मुझे फोन करके और मिलकर जताई है। इस धोखाधड़ी की जांच हो दोषी अधिकारी दंडित हो और यह पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया रद्द करके पारदर्शी प्रक्रिया के द्वारा पुनः कराई जाए। यह तो खुले आम बूथ कैपचरिंग हुई है सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखा हुआ है।’

राहुल और केजरीवाल को भी किया टैग

रामगोपाल यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह पोस्ट लिखा है इसी के साथ उन्होंने चुनाव आयोग और अखिलेश यादव समेत राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को भी टाइप किया है। वही रामगोपाल यादव ने कहा इससे बड़ी बूथ कैप्चरिंग कोई हो ही नहीं सकती। पोस्टल बैलट को सरकारी कर्मचारियों को बूथ बनकर वोट करने धमका दिया जाए और सारी पार्टियों के एजेंट्स की उपस्थिति में ऐसा होना चाहिए।

Read More-‘मुझे 21 दिनों बाद जेल नहीं जाना पड़ेगा, अगर…’, चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img