‘अखिलेश-वखिलेश’ कहने पर कमलनाथ पर भड़के रामगोपाल यादव, बोले-…’ये छुटभइये नेता हैं’

कमलनाथ के इस बयान पर अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने प्रतिज्ञा देते हुए कहा कि,"हमें इन पर कुछ नहीं कहना है ये छुटवइये नेता हैं।"

463
Ram Gopal Yadav

Ramgopal Yadav: कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच इन दिनों काफी जोरों से बवाल चल रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिस पर अभिवाद छिड़ गया है। उन्होंने कहा था कि, “छोड़ो भई अखिलेश-वखिलेश।” अब इस बयान को लेकर अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने नाराजगी जाहिर की है।

कमलनाथ पर भड़के रामगोपाल

कमलनाथ के इस बयान पर अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने प्रतिज्ञा देते हुए कहा कि,”हमें इन पर कुछ नहीं कहना है ये छुटवइये नेता हैं।” आपको बता दें कमलनाथ के इस बयान पर अब सपा के नेता उन पर निशाना साथ रहे हैं। इससे पहले चाचा शिवपाल यादव ने भी कमलनाथ की टिप्पणी और कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयानों पर प्रक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस को अपने छोटे नेताओं को बोलने पर रोक लगनी चाहिए।

अजय राय ने दिया था विवादित बयान

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान ने इस वक्त यूपी में हलचल मची हुई है। अजय राय के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि,”हमें बुलाया यह क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था। हमें बता देते हैं कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा। मुझे कांग्रेस के लोग बोलते हैं कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है। हमसे साजिश और षड्यंत्र ना करें।”

Read More-Pak vs Aus का मैच देखना सिद्धारमैया को पड़ा भारी, कुमारस्वामी ने बोला सीएम पर हमला