Rahul Gandhi News: कांग्रेस के नेता राहुल भगवान शिव के दर्शन करने के लिए केदारनाथ पहुंचे। जहां पर वह वीआईपी हेलीपैड पर से उतरने के बजाय यात्रियों वाले हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से वह लगभग आधा किमी मंदिर तक पैदल चले। जैसे ही वह दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकले तो लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देखते ही मोदी और जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए बताया जा रहा है कि वह कल भी धाम में रहेंगे और मंगलवार को वापस जाएंगे।
मंदिर के बाहर किए दर्शन
राहुल गांधी के केदारनाथ पहुंचने पर हेलीपैड पर तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से स्वागत किया गया। राहुल गांधी दोपहर 1:00 बजे के आसपास हेलीपैड पर पहुंचे थे। इसके बाद वह सीधे मंदिर पहुंचे लेकिन मंदिर के बाहर से ही उन्होंने दर्शन कर लिए और वह होटल चले गए राहुल गांधी आज दोपहर 12:30 पर स्पेशल चार्टर प्लेन से देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे। जहां सेवा हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीधे केदारनाथ के लिए रवाना हुए।
काँग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय @RahulGandhi जी ने बाबा केदार के दर्शन करके आशीर्वाद लिया।
बाबा केदार से उन्होंने पूरे देश में सुख-शांति व समृद्धि की कामना भी करी।
जय बाबा केदार🙏🙏#Kedarnath #Uttarakhand pic.twitter.com/Y7fJwakzf9
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) November 5, 2023
तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी
बताया जा रहा है राहुल गांधी 3 दिन वहां पर रहेंगे। उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से एक्स पर किए गए पोस्ट में बताया गया है कि
श्री @RahulGandhi जी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं। ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें। आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन मन से कर सकते हैं और अगली बार…
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) November 4, 2023
राहुल गांधी बाबा केदारनाथ दर्शन करने उत्तराखंड आ रहे हैं। यह उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए उनसे कोई ना मिले।
Read More-पाकिस्तान के एयरबेस में घुसकर आतंकवादियों ने बरसाई गोलियां, फाइटर प्लेंस को किया आग के हवाले