Sunday, December 21, 2025

‘मोदी जी कहते थे मैं भगवान से सीधे बात करता हूं…’कश्मीर पहुंचते ही PM मोदी को लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के रामबन में एक रैली में पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस लोक सभा चुनाव में भगवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सीधा मैसेज दे दिया है कि भगवान सिर्फ जनता से बात करते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकल हरा दिया है।

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,’पहले लोकसभा में नरेंद्र मोदी छाती चौड़ी करके आते थे अब उनके कंधे झुक गए हैं इस बार उन्होंने संसद में घुसने से पहले संविधान माथे पर लगाया और फिर अंदर गए। यह लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच में है जहां एक तरफ- नफरत हिंसा दर दूसरी तरफ मोहब्बत और सम्मान हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले, जिसमें हमने नारा दिया नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।’

अब पीएम मोदी हिंदुस्तान की जनता से डरते हैं-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि पहले बीजेपी ने कहा कि,’जातिगत जनगणना नहीं होगी लेकिन कांग्रेस ने कहा कि जाति जनगणना होगी तो अब आरएसएस का रही है कि जातिगत जनगणना सही बात है। बीजेपी ने कहा कि लेटरल एंट्री नहीं होगी अब नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की जनता से डरते हैं ऐसे में वह समय दूर नहीं है जब कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को सत्ता से हटा देगी।’

Read More-हरियाणा से चुनाव लड़ सकते है विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, पहलवानों ने की राहुल गांधी से मुलाकात

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img