राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री किया नियुक्त, इस दिन शपथ ग्रहण करेंगे देश के PM

18वीं लोकसभा में एनडीए बहुमत प्राप्त करने की स्थिति में है जिसके बाद भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।

117
pm modi

Narendra Modi: एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना गया। किसी भी देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मोर मोरनी एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है। राष्ट्रपति ने एनडीए नेताओं के समर्थन पत्र प्राप्त करने के बाद यह पाया है कि 18वीं लोकसभा में एनडीए बहुमत प्राप्त करने की स्थिति में है जिसके बाद भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।

इस दिन शपथ ग्रहण करेंगे नरेंद्र मोदी

रिपोर्ट्स के अनुसार 9 जून 2024 को शाम 7:15 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय बताएं साथी केंद्रीय मंत्री परिषद के सदस्यों के रूप में नियुक्त किए जाने वाले अन्य नेताओं के नाम की लिस्ट भी मांगी है।

राष्ट्रपति से मिलने के बाद क्या बोले मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलने के बाद कहा कि,”18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने की इरादे वाली ये लोकसभा है। आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का ये पहला चुनाव है। ये एक प्रकार से वो 25 वर्ष हैं, जो हमारे अमृतकाल के 25 वर्ष हैं।” एनडीए गठबंधन के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की।

Read More-BJP के हारने पर अयोध्यावासियों पर आगबबूला हुए साक्षी महाराज, कहा -‘अयोध्या के धरती राम भक्तों के लहू से लाल होते देखी’