Wednesday, December 3, 2025

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का हुआ ऐलान, अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था आखिरकार महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे। बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान हो गया है।

एकनाथ शिंदे और अजित पवार होंगे डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम के नाम पर भी मोहर लग गई है। एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनने पर सहमति बनी है। इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थक विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। आपको बता दें देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से निर्वाचित हुए हैं वह पूर्व में भी सीएम रह चुके हैं। एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

कल आजाद मैदान में लेंगे शपथ

कल महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री आजाद मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। महायुति के नेता दोपहर 3:30 पर राजभवन जाएंगे।इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे हैं यहां महायुति एक बार फिर से केवल सत्ता में आई बल्कि 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटें जीत ली।

Read More-एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत, कराया गया अस्पताल में भर्ती

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img