Sukhbeer Singh Badal: पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वह बाल बाल बच गए। सुखबीर सिंह बादल तनखैया की सजा काट रहे गोल्डन टेंपल के बाहर सेवादार के रूप में सेवा दे रहे थे। तभी सुखबीर सिंह बादल पर गोलियां चलने लगी। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले का नाम नारायण सिंह बादल चौरा बताया गया है और उसको पुलिस कस्टडी में दे दिया गया है।
हमले की खबर सुनते ही स्वर्ण मंदिर पहुंची पत्नी हरसिमरत
वही इस घटना को लेकर डीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि सुखबीर सिंह बादल को पहले ही कर किया गया था मैं सुबह 7:00 ही यहां आ गया था हमलावर कल भी यहां आया था। पहले यह मत्था टेकने के लिए गया। इसके बाद उसने बाहर आकर गोलियां चलाई लेकिन फायरिंग सीधी नहीं हो पाई क्योंकि वहां पर जवान मौजूद थे। सुनते ही सुखबीर सिंह की पत्नी और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल भी स्वर्ण मंदिर पहुंचीं। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरपीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस अधिकारी रिशपाल सिंह, जसबीर और परमिंदर सिंह हमले को विफल करने में कामयाब रहे।
#WATCH | Punjab: Bullets fired at Golden Temple premises in Amritsar where SAD leaders, including party chief Sukhbir Singh Badal, are offering ‘seva’ under the religious punishments pronounced for them by Sri Akal Takht Sahib, on 2nd December.
Details awaited. pic.twitter.com/CFQaoiqLkx
— ANI (@ANI) December 4, 2024
सजा भुगतने के लिए स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे सुखबीर सिंह बादल
आपको बता दे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुनाई गई सजा को भुगतने के लिए गोल्डन टेंपल परिसर में पहुंचे थे। कल वहां पहुंचकर उन्होंने 1 घंटे तक घंटाघर के बाहर सूबेदार के कपड़े पहनकर और बरछा पड़कर पहरेदारी की। इसके बाद उन्होंने 1 घंटे तक कीर्तन सुना और आखिर में झूठे बर्तनों को साफ किया।
Read More-महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का हुआ ऐलान, अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम