‘योगी जी बताएं यूपी में कितने घंटे बिजली आती है…’, केजरीवाल ने CM योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज

गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार किराड़ी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां पर उन्होंने भाजपा को समर्थन देने की मांग की थी। जिस पर अब केजरीवाल ने पलटवार किया है।

19
arvind kejriwal

CM Yogi: फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। अब इसी बीच केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए तंज कसा है। आपको बता दें गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार किराड़ी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां पर उन्होंने भाजपा को समर्थन देने की मांग की थी। जिस पर अब केजरीवाल ने पलटवार किया है।

सीएम योगी पर केजरीवाल का पलटवार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हरिनगर की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि,”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए हुए हैं मैं आज उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता कह रही है दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है लेकिन योगी जी बताएं कि कितने घंटे बिजली आती है यूपी में। यूपी में 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं। यूपी में 400 यूनिट पर 4000 रुपए का बिल आता है दिल्ली में 0 आता है। योगी बताएं कि आता है या नहीं।”

सीएम योगी ने दिया था बड़ा बयान

आपको बता दे इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर कहा था कि,”हम सौभाग्यशाली हैं कि देश और दुनिया को पूज्य संतों का आशीर्वाद मिल रहा है। यदि मैं और मेरा मंत्रिमंडल के सहयोगी गंगा में स्नान कर सकते हैं तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं? इसका जवाब उन्हें देना चाहिए। ये राष्ट्रीय राजधानी है एनडीएमसी इलाके को छोड़ दें तो समूची दिल्ली की क्या हाल है, सब जानते हैं।”

Read More-रिटायर फौजी ने अपनी ही पत्नी के किए कई टुकड़े, कुकर में उबालकर झील में फेंका