Thursday, December 25, 2025

CM योगी ने युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान, यूपी पुलिस में होने वाली है बंपर भर्ती

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम योगी कानपुर नगर में युवाओं को नियुक्त+पत्र और विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण व विकास योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस में एक लाख नौकरी देने की घोषणा की है।

सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में कार्यक्रम के दौरान ऐलान करते हुए कहा कि, 2 साल के अंदर हम 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं। मैं कह रहा हूं नोट कर लो 2 लाख सरकारी नौकरी। जिसमें 6 हजार 200 से अधिक नौजवानों के लिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया जारी है। 5 दिन में लिखित परीक्षा हो रही है परिंदा भी पर नहीं मार सकता है अगर किसी ने सेंध लगाने की कोशिश की तो उसकी संपत्ति जप्त कर ली जाएगी और आजीवन कारावास दे दिया जाएगा। अगले 2 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस 1लाख नौजवानों की भर्ती करने जा रही हैं।

20% बेटियों की होगी भर्ती

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा,’इसमें से 20% हम बेटियों की भर्ती करने जा रहे हैं। बेटियों की भर्ती इसीलिए कि अगर वह पुलिस में भर्ती होगी तो समाजवादी पार्टी से जुड़े शोहदों की ठुकाई करेंगी, इनकी गुंडागर्दी का उपचार भी करेगी सड़कों पर भी उनसे निपटेगी। समाजवादी पार्टी के कारनामों से हर कोई परिचित है इस पन्नों को पलटेंगे तो काले कारनामों से उनका इतिहास भरा है। सपा की टोपी लाल लेकिन कारनामे काले है।’

Read More-कंगना रनौत को है पीएम मोदी से इस बात का शिकवा, कहा-‘मैं कब से उनसे मीटिंग मांग रही हूं…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img