Sunday, January 18, 2026

पार्टी से निकाले जाने के बाद काफिले के साथ गौरीगंज पहुंचे सपा विधायक, अखिलेश यादव को सुनाई खरी खोटी

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की सदर सीट गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी से निकल जाने के बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने लव लश्कर के साथ अमेठी पहुंचे। इस दौरान विधायक के साथ हजारों गाड़ियों का काफिला नजर आया। विधायक के लोगों ने जगह-जगह जनसमूह एकत्रित कर उनका स्वागत किया। विधायक राकेश प्रताप सिंह के ऊपर बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान राकेश प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव पर भड़ास निकाली।

अखिलेश यादव पर भड़के विधायक राकेश प्रताप सिंह

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मीडिया वालों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा कि,’समाजवादी पार्टी में संगठन से लेकर सदन तक काम किया। यह मुलायम सिंह यादव की समाजवादी नहीं रही। आज समाजवादी पार्टी जातिवादी पार्टी और धर्म विरोधी पार्टी हो गई है। इसीलिए इसके साथ काम कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था, अब अलग होकर बड़ा ही सुकून महसूस हो रहा है।’ आगे विधायक ने कहा कि गौरीगंज की जनता मेरे साथ थी और है मुझे पार्टी से निकल गया है। अमेठी और गौरीगंज वालों के दिल से मुझे नहीं निकाला जा सकता। इसका रामायण लखनऊ से गौरीगंज पहुंचने के रास्ते में देखने को मिला। जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।’

विधायक पद से इस्तीफा देंगे राकेश प्रताप सिंह?

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आगे कहा कि विधायक पद से इस्तीफा देना देना या आगे तय किया जाएगा, क्योंकि आज ही मैं आया हूं और अपने परिवार तथा शुभचिंतको एवं राजनीतिक मार्गदर्शकों के साथ बैठकर आगे क्या करना है इस पर बात करूंगा। अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी पार्टी से निकल गए थे उन्हें मुलायम सिंह यादव ने पार्टी से निकाला था पहले यह पार्टी संवैधानिक व्यवस्थाओं के अनुसार चलती थी जब अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पार्टी से निकाले गए थे तब इन दोनों लोगों ने नेताजी के ऊपर आरोप लगाया था कि उन्हें पार्टी का संविधान नहीं पता है।

Read More-भारत में बैन के बाद पाकिस्तान में रिलीज हुई सरदार जी 3, खुश हुए दिलजीत दोसांझ

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img