Abu Azmi: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है जिस पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी का गुस्सा फूट पड़ा है। लोकसभा में वफ्फ बिल संशोधन पास हो जाने के बाद आज 3 मार्च को राज्यसभा में यह विधेयक पेश होने जा रहा है जिस पर अबू आजमी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
वफ्फ बिल पास होने पर भड़के अबू आजमी
अबू आजमी ने वफ्फ बिल पास होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इरादे खंजर के नेक तो हो ही नहीं सकते। जिन लोगों ने सरकार आने के बाद मुसलमान के हित में एक भी काम नहीं किया, मुसलमान की मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं मंदिर भर जाने के बाद मुसलमान की मस्जिद के बाहर खड़े होकर पूजा कर सकते हैं लेकिन मस्जिद भर जाने के बाद बाहर नमाज नहीं पढ़ सकते हैं। पढ़ेंगे तो पासपोर्ट और लाइसेंस कैंसिल हो जाएगा ऐसे लोग मुसलमान के फेवर में कभी बिल नहीं ला सकते हैं। वे इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। हमारी वह जमीने जो हमारे बुजुर्गों ने मस्जिदों और कब्रिस्तानों के लिए दान की हुई थी, उसे जमीन पर इनकी नजर है।’
यह मुसलमान के हित में काम नहीं कर सकते हैं-अबू आजमी
अबू आजमी ने आगे कहा कि, ‘यह मुसलमान के हित में कभी भी काम नहीं कर सकते इन्होंने जितना काम किया है सब मुसलमानों के खिलाफ किया है। मुसलमान को 2 नंबर का शहरी बना इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए यह लोग जो कदम उठा रहे हैं वह मुसलमान के साथ में सरासर नाइंसाफी है।’
Read More-वफ्फ बिल पर संसद में भावुक हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद,कहा-‘जो गोलियां छाती पर लगती हैं ये…’