राजनीति से संन्यास लेंगे शरद पवार? दिया बड़ा हिंट

एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने राजनीति से संन्यास लेने को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है। रिटायरमेंट को लेकर अंत देते हुए कहा कि अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए।

56
Sharad Pawar

Sharad Pawar: महाराष्ट्र में इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर काफी जोरों से तैयारी चल रही है। वहीं अब इसी बीच एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने राजनीति से संन्यास लेने को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है। रिटायरमेंट को लेकर अंत देते हुए कहा कि अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए। 84 साल की उम्र में भी शरद पवार राजनीति में काफी सक्रिय है।

रिटायरमेंट का शरद पवार ने दिया संकेत

शरद पवार के रिटायरमेंट को लेकर काफी दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं। शरद पवार ने रिटायरमेंट का संकेत देते हुए कहा कि,”कहीं तो रुकना ही पड़ेगा मुझे अब कोई चुनाव नहीं लड़ना है मुझे अब चुनाव को लेकर रुकना पड़ेगा और नए लोगों को आगे आना होगा। मैं अभी तक 14 बार चुनाव लड़ा है। अब मुझे सत्ता चाहिए मैं समाज के लिए काम करना चाहता हूं।”

अजित पवार पर कसा तंज

शरद पवार ने अजित पवार पर तंज करते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि,”उम्र को लेकर अजित पवार बार-बार बयान देते हैं।अभी मेरे राज्यसभा कार्यकाल में समय बचा हुआ है। तब तक मैं सेवा करूंगा। उसके बाद मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।”

Read More-‘डराने- धमकाने की कोशिश ना करें…’मंदिर पर हुए हमले से खफा पीएम मोदी ने कनाडा को लगाई फटकार