‘राहुल चले जाएंगे इटली, अखिलेश भागेंगे ऑस्ट्रेलिया’,BJP प्रत्याशी ने दिया बड़ा बयान

रुद्राभिषेक के बाद सांसद प्रत्याशी रवि किशन ने गोरख पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

190
Ravi Kishan

UP Loksabha Election: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रवि किशन नामांकन से पहले गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक के बाद सांसद प्रत्याशी रवि किशन ने गोरख पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

क्या बोले भाजपा प्रत्याशी रवि किशन

गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद भाजपा प्रत्याशी रविकिशन ने सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे हर वर्ग, हर समाज का कल्याण किया है ।किसानों ने आत्महत्या करना बंद कर दिया सीएम योगी ने बीमारू प्रदेश से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया। मच्छर माफिया सभी प्रदेश से गायब हो गया। गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग प्रारंभ हो गई। गोरखपुर पूरे भारत में एक नजीर पेश कर रहा है। आज गुरु गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर बाबा से यही विनती की है कि मैं खड़ाऊं रखकर फिर से सेवा करूं। अब दोबारा खड़ा हूं मंदिर में लाकर रखकर सेवा करने की तैयारी में लगा हुआ हूं। भोजपुरिया समाज भी पीछे नहीं रहेगा वह भी बढ़-चढ़कर इस चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। सभी वर्ग चाहते हैं कि राम राज्य और सनातन विचारधारा जीवित रहे।’

4 जून को देश को ऐतिहासिक देश बनेंगे पीएम मोदी-रवि किशन

रवि किशन ने आगे कहा कि,’25 करोड़ गरीब जनता को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव है। गांव- देहात ,समाज- बिरादरी का चुनाव नहीं है अपने लोकप्रिय नेता को चुने पूरा देश जा रहा है। आज का दिन बहुत ही शुभ है।और ऐतिहासिक जीत के बाद 4 जून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को ऐतिहासिक देश बनाने का कार्य करेंगे। कई ऐतिहासिक निर्णय लिए जाएंगे जो देश के हित में होंगे। दोनों युवराज के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोग खेल कूद कर चले जाएंगे एक इटली चला जाएगा तो दूसरा ऑस्ट्रेलिया चला जाएगा।’

Read More-‘मोदी जी घबरा गए क्या…’राहुल गांधी ने अडानी -अंबानी वाले बयान पर साधा निशाना